शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Dhananjay Munde 2nd time corona positive
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मार्च 2021 (07:28 IST)

बड़ी खबर, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना संक्रमित

बड़ी खबर, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना संक्रमित - Dhananjay Munde 2nd time corona positive
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह दूसरी बार है जब सामाजिक न्याय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
मुंडे ने ट्वीट कर कहा कि 'आज दूसरी बार मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वो अपनी कोरोना जांच कराएं, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। सभी को मास्क पहनना चाहिए, सामाजिक दूरियों का पालन करना चाहिए और अपनी देखभाल करनी चाहिए।'
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे जून 2020 में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उस समय मुंडे के अलावा उनके ड्राइवर, निजी सचिव समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के बाद उनकी मां एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने 11 मार्च को यहां सरकारी जेजे अस्पताल में कोरोनावायरस निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : पुणे में कोरोना के 5,722 नए मामले, आंध्र में एक ही कॉलेज के 163 छात्र संक्रमित