मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दिल्ली में राहत : 24 घंटे में आए कोरोना के 10489 केस, 15 हजार से अधिक लोग हुए रिकवर, संक्रमण दर और घटी
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 मई 2021 (17:20 IST)

दिल्ली में राहत : 24 घंटे में आए कोरोना के 10489 केस, 15 हजार से अधिक लोग हुए रिकवर, संक्रमण दर और घटी

covid 19 news delhi| दिल्ली में राहत :  24 घंटे में आए कोरोना के 10489 केस, 15 हजार से अधिक लोग हुए रिकवर, संक्रमण दर और घटी
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस के 10,489 नए मामले आए तथा संक्रमण से 308 और लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 15,189 लोग कोरोना से रिकवर हुए। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 14.24 प्रतिशत है, जो पिछले एक महीने में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में बताया। 
विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामले 10 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं। उस वक्त 7,897 लोग संक्रमित पाए गए थे। वहीं, 13 अप्रैल के बाद से संक्रमण दर सबसे कम है। दिल्ली में 13 अप्रैल को संक्रमण दर 13.1 प्रतिशत थी।
 
 आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को 300 से अधिक लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 13,287 मामले आए, जबकि संक्रमण दर 17 प्रतिशत रही। आंकड़ों के मुताबिक 22 अप्रैल को संक्रमण दर सर्वाधिक 36.2 प्रतिशत रही। वहीं, 3 मई को सबसे ज्यादा 448 लोगों की मौत हुई।
ये भी पढ़ें
UP में बुजुर्ग कैदी के जंजीरों में जकड़े होने की तस्वीर वायरल, जेलकर्मी को किया निलंबित