रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Update
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (22:43 IST)

दिल्ली में Corona के 1550 नए मामले, 207 मरीजों की मौत

दिल्ली में Corona के 1550 नए मामले, 207 मरीजों की मौत - Delhi Coronavirus Update
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 1550 नए मामले सामने आए, जो 27 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 207 मरीजों की मौत हो गई तथा यहां संक्रमण दर 2.52 फीसदी रही।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामले 2000 के नीचे तथा 27 मार्च से सबसे कम रहे। शहर में 27 मार्च को कोविड-19 के 1,558 नए मामले सामने आए थे।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 207 और मरीजों की जान चले के बाद यहां अब तक 23,409 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। रविवार को कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए थे, जबकि 189 मरीजों की मौत हुई थी। उस दिन संक्रमण दर घटकर 2.42 फीसदी तक आ गई थी।
शहर में बुधवार को कोविड-19 के 3,846 नए मामले सामने आए थे, जबकि 235 मरीजों की मौत हुई थी, गुरुवार को 3231 नए मामले सामने आए थे और 233 मरीजों ने जान गंवाई थी तथा शुक्रवार को 3009 नए मामले सामने आए थे, जबकि 252 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। शनिवार को नए मामले घटकर 2260 रह गए थे।

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मिलीं कोविशील्ड की 1.5 लाख खुराकें : दिल्ली को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोविशील्ड टीके की 1.5 लाख खुराकें मिली हैं और इस श्रेणी के लोगों के लिए कोवैक्सीन की खुराकों का भंडार खत्म हो चुका है। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आतिशी ने टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि कोविशील्ड खुराकों का अब 14 दिन का भंडार हो गया है।उन्होंने कहा, कोवैक्सीन टीकों का भंडार खत्म हो गया है। यह चिंता का विषय है क्योंकि अनेक लोग इसकी पहली खुराक ले चुके हैं और उन्हें दूसरी खुराक लेनी है।

विधायक ने कहा, यदि उन्हें तय समय के अंदर दूसरी खुराक नहीं दी गई तो पहली खुराक बेकार मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल की आयु के लोगों के लिए किसी भी टीके की खुराक उपलब्ध नहीं है।(भाषा)