गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 : RT PCR test
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (14:47 IST)

कोविड-19: अब मात्र 1600 रुपए में होगा RT-PCR टेस्ट

CoronaVirus
लखनऊ। उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 2500 रुपए से घटाकर 1600 रुपए कर दिया है।
 
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार शाम जारी एक आदेश में कहा गया कि वर्तमान में आरटी पीसीआर टेस्ट किट रिजेंट्स तथा वीटीएम किट के दामों में गिरावट होने के कारण शुल्क में कमी की गई है।
 
आदेश में कहा गया है कि ट्रूनेट मशीन के जरिये जांच के लिए भी 1600 रुपए शुल्क ही लिया जाएगा। यह आदेश सभी निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं के लिए हैं।
 
शुल्क से अधिक धनराशि वसूली को महामारी रोग अधिनियम 1897 एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा। बयान के अनुसार यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा। विभाग ने कोरोना की आरटी- पीसीआर जांच के लिए बीती अप्रैल माह में 2500 रुपए शुल्क निर्धारित किया था।
 
सूचना निदेशक शिशिर ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को यूपी में 1,50, 652 परीक्षण किए गए। इनमें से 50,000 परीक्षण सरकारी प्रयोगशालाओं में आरटीपीसीआर के माध्यम से किए गए। अब तक प्रदेश में 72,17,980 परीक्षण किए गए है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बड़ी राहत, अगस्त माह में पिछले वर्ष से ज्यादा बिके वाहन