रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले ही Covid 19 से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मौत
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (15:24 IST)

सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले ही Covid 19 से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मौत

Coronavirus
करीमगनर (तेलंगाना)। तेलंगाना में एक पुलिस वरिष्ठ अधिकारी की कोविड-19 से मौत हो गई। वे कुछ दिन बाद ही पुलिस से सेवानिवृत्त होने वाले थे। पुलिस ने बताया कि जगतीयाल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. दक्षिण मूर्ति (58) को कुछ सप्ताह पहले कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान सुबह 5.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। वे करीमनगर के रहने वाले थे और 1989 बैच के अधिकारी थे। इस महीने के अंत में वे सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, 1 बेटा और 2 बेटियां हैं।
 
करीमनगर पुलिस आयुक्त वीबी कमलसन रेड्डी ने कहा कि दक्षिण मूर्ति एक प्रतिबद्ध पुलिस अधिकारी थे। दुर्भाग्यवश हमने उनको खो दिया। (भाषा) (सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : पंजाब के 3 और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित