• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 5 june
Written By
Last Updated : रविवार, 5 जून 2022 (11:17 IST)

जून में दूसरी बार मिले 4,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 5 दिन में 18,730 संक्रमित, 24,499 एक्टिव केसेस

Corona Virus
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,270 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 76 हजार 817 हो गई। कोरोनावायरस से पिछले 5 दिनों में 18,730 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 12,499 लोगों ने कोरोना को मात दी।
 
जून में 2 बार 4 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है। 1 जून को एक्टिव मरीजों की संख्या 18,386 थी जो आज बढ़कर 24 हजार के पार पहुंच गई। 
 
केरल में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1544 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,63,910 हो गई है। जबकि महाराष्ट्र में 1357, दिल्ली में 405, कर्नाटक में 222 और हरियाणा में 144 नए मामले सामने आए।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 28 हजार 073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,636 की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे सक्रिय मामले बढ़कर 24052 पर पहुंच गए हैं। अब तक 5 लाख 24 हजार 692 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं। 
 
34 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत हो गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194.09 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 11 लाख 92 हजार, 427 लोगों को शनिवार को कोरोना की खुराक दी गई।
 
कार्बोवेक्स को मंजूरी : डीसीजीआई ने कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन कोर्बेवैक्स (Corbevax) को 18 साल और उससे अधिक आयु वाले लोगों के बूस्टर डोज के लिए अनुमति दे दी है।