CoronaVirus India Update : कोविड-19 ने एक ही दिन में तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड, लगातार दूसरे दिन 1200 से ज्यादा की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 ने 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में सबसे ज्यादा केसेस और स्वस्थ होने वालों की संख्या का रिकॉर्ड बना। लगातार दूसरे दिन देश में इस महामारी से 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
भारत में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हुई। इस महामारी से पिछले 24 घंटों में 1201 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 77,472 हुई।
देश में एक दिन में 81,533 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली। कोरोना वायरस से संक्रमित 9,58,316 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 36,24,196 मरीज इलाज के बाद अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 20.56% है, जबकि 77.77% मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। डेथ रेट घटकर 1.66 प्रतिशत रह गया है।
ICMR द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 10.91 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 5,51,89,226 नमूनों की जांच हुई।