वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 7.17 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 16 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7.16 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16 लाख 04 हजार 516 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित : कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.60 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि करीब 2.98 लाख मरीजों की मौत हुई है।
भारत में संक्रमितों की संख्या 98.57 लाख : संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या 98.57 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं 93.57 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.56 लाख रह गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,019 हो गई है।
ब्राजील में 98.57 लाख की मौत : ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 68.80 लाख से ज्यादा हो गयी है और 1.81 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।
क्या है अन्य देशों का हाल : रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 26 लाख से ज्यादा हो गई है, 45,923 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 24.05 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 57,671 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन ने इटली को संक्रमितों के मामले में एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है और यहां करीब 18.36 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 64,123 लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ इटली में अब तक 18.25 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 64,036 लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्की में कोविड-19 से अब तक करीब 18.10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,199 लागों की मौत हुई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,624 लोगों की मौत हुई है।
अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 14.94 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 40,668 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 14.17 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,866 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 13.20 लाख लोग आ चुके हैं तथा 21,900 लोगों की मौत हुई है।
मेक्सिको में कोरोना से अब तक 12.41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 1.14 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 11.26 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 22,676 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 51,949 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.81 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,544 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)