रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus's new variant is 120 times more dangerous
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2023 (22:45 IST)

Corona का नया Variant 120 गुना खतरनाक, चीन-अमेरिका में मचा रहा तबाही, भारत सरकार भी अलर्ट

Corona का नया Variant 120 गुना खतरनाक, चीन-अमेरिका में मचा रहा तबाही, भारत सरकार भी अलर्ट - Coronavirus's new variant is 120 times more dangerous
जब से कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी आई है, तब से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पड़ोसी देश चीन में बीते कुछ समय में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 ने एक बार फिर परेशानी बढ़ा दी। इस बीच ओमिक्रॉन (Omicron) के सब वेरिएंट XXB.1.5 ने हाहाकार मचा दिया है। इसे देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट है।

खबरों के अनुसार, चीन में कोरोना का नया वेरिएंट BF.7 परेशानी की वजह बना, वहीं भारत में भी इसका एक नया वेरिएंट प्रवेश कर चुका है। ओमिक्रॉन (Omicron) के सब वेरिएंट XXB.1.5 ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच गुजरात में एक शख्स इस वेरिएंट के साथ संक्रमित पाया गया। इसी के साथ एक बार फिर से भारत के साथ-साथ दूसरे देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

ओमिक्रॉन का XBB.1.5 वैरिएंट, BQ1 वैरिएंट से 120 गुना तेजी से फैलता है। अमेरिका में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 40 प्रतिशत से अधिक मामले ओमिक्रॉन XBB.1.5 के कारण फैल रहे हैं।XBB.1.5 वैरिएंट में एक अतिरिक्त म्यूटेशन है जो इसे शरीर की कोशिकाओं से बेहतर तरीके से जुड़ जाता है।

यह नया वैरिएंट BQ और XBB की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से शरीर की इम्युनिटी से लड़कर बच निकलने में सक्षम है। XBB.1.5 वैरिएंट BQ1 वैरिएंट की तुलना में 108 प्रतिशत तेज था लेकिन अधिक डेटा प्राप्त होने के बाद यह 120 गुना खतरनाक है।

यह पुराने XBB या BQ वैरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल सकता है। कोरोनावायरस (Coronavirus) के इस वेरिएंट में उन लोगों को संक्रमित करने की क्षमता है, जिन्हें पहले कोई संक्रमण था या टीकाकरण भी हुआ था।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Eclipses in 2023 : इस साल दिखेंगे ग्रहण के 4 गजब नजारे, पूर्ण सूर्यग्रहण से होगी शुरुआत