मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 7 May
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 मई 2021 (13:10 IST)

Corona Data Story : 7 दिनों में 3 बार कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख पार, 10 राज्यों में 27 लाख एक्टिव मामले

Corona Data Story : 7 दिनों में 3 बार कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख पार, 10 राज्यों में 27 लाख एक्टिव मामले - CoronaVirus India Update : 7 May
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की रफ्तार पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रही है। मई के पहले हफ्ते में 3 बार एक दिन में 4 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। मई के पहले हफ्ते में 27 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस महामारी ने इन 7 दिनों में 25,753 लोगों की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में देशभर में 4,14,188नए मामले सामने आए हैं जबकि 3915 लोगों की मौत हो गई।
 
इससे पहले 1 मई को 4,01,993 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 4 मई तक मरीजों की संख्या में कमी दिखाई दी। 4 मई को 3,57229 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि 5 मई एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा गया। इस दिन 382315 नए मामले सामने आए। 6 मई को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर 4 लाख के पार हो गया।
 
मई में पहले हफ्ते में कोरोना की वजह से 25,753 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। प्रतिदिन औसतन 3679 लोग रोज मारे जा रहे हैं।
 
10 राज्यों में 27 लाख एक्टिव मरीज : देश में फिलहाल 36,45,164 एक्टिव मरीज हैं।  बीते 7 दिन के अंदर ही उपचाराधिन मरीजों की संख्या में 3.80 लाख का इजाफा हुआ है। इनमें से लगभग 27 लाख मरीज 10 राज्यों में हैं।