गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus: PM Modi to address the nation at 8 pm
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 मार्च 2020 (13:40 IST)

कोरोना वायरस : पीएम मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे

कोरोना वायरस : पीएम मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे | Coronavirus: PM Modi to address the nation at 8 pm
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 24 मार्च को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी।
 
मोदी ने ट्वीट में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। उन्होंने कहा कि आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संदेश में रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ लागू करने और लोगों से घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मियों, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी। उन्‍होंने ऐसे लोगों का आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटा-थाली बजाने की अपील की थी।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करने को भी कहा था।