शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पेरिस में पानी में मिला कोरोना का वायरस
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (08:36 IST)

पेरिस में पानी में मिला कोरोना का वायरस

Corona virus | पेरिस में पानी में मिला कोरोना का वायरस
पेरिस। पेरिस के गैर पेयजल स्रोतों में कोरोना वायरस मिला हैं। हालांकि शहर के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पेयजल के संक्रमित होने का खतरा नहीं है।
पेरिस की जल एजेंसी की प्रयोगशाला ने शहर के विभिन्न इलाकों से लॉकडाउन के तुरंत बाद लिए गए 27 नमूनों की जांच की जिनमें से चार नमूनों में कोरोना वायरस मिला है। शहर की शीर्ष पर्यावरण अधिकारी सेलिया ब्लाउल ने बताया कि पेयजल की आपूर्ति का नेटवर्क पूरी तरह से अलग है और इसलिए उसका उपयोग बिना किसी खतरे के किया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि सीन नदी और अवर्क नहर पेरिस में इस्तेमाल होने वाले गैर पेयजल की स्रोत हैं और इनका इस्तेमाल सड़कों को साफ करने, पौधों में पानी देने के साथ-साथ सजावट के लिए लगाए गए फव्वारों में किया जाता है।
 
 ब्लाउल ने बताया कि पेरिस कोई फैसला करने से पहले खतरे का आकलन करने के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य एजेंसियों से परामर्श कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोरोना वायरस ने ली नवजात शिशु की जान