गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus confirmed in doctors and workers in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (07:31 IST)

Corona virus : दिल्ली के एक अस्पताल में 11 चिकित्सक व 31 कर्मी संक्रमित

Corona Virus
नई दिल्ली। दिल्ली के एक सरकारी बाबू जगजीवन राम अस्पताल अस्पताल में 11 चिकित्सकों सहित 31 कर्मियों में अभी तक कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
 
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि शेष को पृथकवास में भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि गुरुवार तक 7 चिकित्सक और 7 अन्य कर्मियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब यह संख्या 31 हो गई है। 4 और चिकित्सकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि उत्तर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीमारी के सामुदायिक संचार की स्थिति है जिससे संक्रमण का उच्च दर संभव हुआ। जहांगीरपुरी इलाके में कई निषिद्ध क्षेत्र हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जगन्नाथ रथयात्रा पर सीएम पटनायक ने की पीएम मोदी से बात, फैसला 3 मई के बाद