शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona update 7 december
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (10:43 IST)

कोरोना से राहत, भारत में एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 4,255

कोरोना से राहत, भारत में एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 4,255 - corona update 7 december
नई दिल्ली। भारत कोरोना मरीजों की संख्‍या तेजी से घटती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4,255 रह गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,19,94,80,322 खुराक दी जा चुकी हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 73 हजार 949 हो गई, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 39 हजार 056 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महामारी की वजह से 5 लाख 30 हजार 638 लोगों की मौत हो गई।
 
पिछले 24 घंटे में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में संक्रमण से मौत का एक-एक मामला सामने आया, जबकि संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े।
 
कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4,255 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 90 की कमी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें
Delhi MCD Election Result 2022 LIVE updates: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप ने पार किया बहुमत का आंकड़ा