रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. MP News In Hindi/ Indore News In Hindi/ New UK Corona Strain in Indore, Night Curfew May Occur
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (19:54 IST)

इंदौर में निकले UK के 6 कोरोना स्ट्रेन, लग सकता है रात्रिकालीन कर्फ्यू

इंदौर में निकले UK के 6 कोरोना स्ट्रेन, लग सकता है रात्रिकालीन कर्फ्यू | MP News In Hindi/ Indore News In Hindi/ New UK Corona Strain in Indore, Night Curfew May Occur
इंदौर। कोरोना के लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच अब नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। 20 फरवरी को जांच के लिए दिल्ली भेजे गए 106 सैम्पल में से 6 में UK स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शहर में एक बार फिर रात्रिकालीन कर्फ्यू की आहट सुनाई देने लगी है। 
 
संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शहर के 6 लोगों में UK के स्ट्रेन मिले हैं। उन्होंने आशंका जताई है यह वेरियंट ज्यादा तेजी से फैलता है। अत: यह और तेजी से फैल सकता है। इसलिए रोको-टोको अभियान को तेजी और ताकत से लागू करना होगा। दूसरी ओर, सीएम ने भी बैठक लेकर इसे सख्ती से रोकने के निर्देश दिए हैं। 
 
डॉ. शर्मा ने कहा कि संभागायुक्त ने कहा कि जिनमें नए स्ट्रेन मिले हैं, उनके संपर्क में आने वालों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इनके ट्रेवल, परिजनों की जानकारी के लिए टीम इनके घर पहुंची थी।
 
कोविड नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि हमने नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए दिल्ली सैंपल भेजे थे। इनमें से राजेंद्र नगर का एक, तेजाजी नगर इलाके के तीन, पलासिया क्षेत्र का एक वहीं, प्रेम नगर इलाके का एक संक्रमित सामने आया है।

यह स्ट्रेन 10 से लेकर 40 वर्ष तक के मरीजों में पाया गया है। ये सभी पुरुष हैं और संक्रमण के बाद होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से किसी भी मरीज की विदेश आने-जाने की हिस्ट्री नहीं है। ये मरीज 10 से 15 फरवरी के बीच संक्रमित पाए गए थे।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में ही 1056 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। 4 मार्च को सबसे ज्यादा 176 मामले सामने आए थे। इंदौर में फिलहाल 1330 पॉजिटिव उपचाररत हैं। 
 
ये भी पढ़ें
असम चुनाव के लिए BJP ने जारी की 70 उम्मीदवारों पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट