सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Rajasthan BJP
Written By Author डॉ. रमेश रावत

Corona पीड़ितों के लिए राजस्थान भाजपा ने जुटाए साढ़े 5 करोड़

Corona पीड़ितों के लिए राजस्थान भाजपा ने जुटाए साढ़े 5 करोड़ - Corona Rajasthan BJP
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन के आदेश के बाद से ही कोरोना वायरस को हराने के लिए राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, पदाधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। 
 
हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्ढा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. सतीश पूनिया, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी. सतीश और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से बातचीत कर राजस्थान में लॉकडाउन के हालातों का जायजा लिया। 
 
29 लाख भोजन के पैकेट बांटे : डॉ. पूनिया ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर अब तक भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से प्रदेश के 44 संगठनात्मक जिलों के सभी 1078 मंडलों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा करीब 29 लाख भोजन के पैकेट्स का वितरण हो चुका है। करीब साढ़े पांच करोड़ से अधिक की राशि पीएम फंड के लिए जमा कराई जा चुकी है।
 
भाजपा के करीब एक लाख 32 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने करीब 15 लाख से अधिक परिवारों को खाद्य सामग्री सूखे राशन के रूप में पहुंचाई है। साढ़े तीन लाख मास्क का वितरण भी किया जा चुका है।
 
600 सामुदायिक किचन : पूनिया के मुताबिक कोई भूखा न सोए इसके लिए करीब 600 सामुदायिक किचन कार्य कर रहे हैं। स्वयं पूनिया लॉकडाउन से लेकर अब तक 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से तकनीक के जरिए एवं व्यक्तिगत तौर पर रू-ब-रू हो चुके हैं।
 
डॉ. पूनिया ने विगत दिनों मोदी सरकार के कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज का जरूरतमंदों के लिए ऐलान का अभिनंदन किया है। साथ ही मोदी सरकार के 80 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने तक 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त में गेहूं या चावल, मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 से 202 रुपए, 3 महीनों तक 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को 500 रूपए प्रतिमाह, उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त सलेंडर आदि अनेक कदम उठाए जाने की सराहना की है। 
डॉ. पूनिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर के लिए करीब 8.55 लाख रुपए के चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए कहा है। डॉ. पूनिया ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस के संक्रमण में संक्रमित लोगों की सेवा कर रहे डाक्टर्स, नर्सिगकर्मी, पुलिस, पैरामेडिकल स्टॉफ, सुरक्षाकर्मी, होम डिलेवरी बॉय, सफाईकर्मी सहित सभी का आभार व्यक्त किया है और कार्यकर्ताओं से इनका उत्साहवर्धन करने के लिए कहा है। 
 
डॉ. पूनिया ने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर चिकित्साकर्मियों की पुख्ता सुरक्षा, पानी-बिजली के बिल माफ करने एवं सरसों, गेहूं चने की समर्थन मूल्य पर खरीफ की खरीद की बात कही है। डॉ. पूनिया की माताजी परमेश्वरी देवी ने भी पीएम केयर्स फंड में अंशदान किया। साथ ही डॉ. पूनिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कम से कम 100 रूपए पीएम केयर्स फंड में अंशदान की अपील भी की।
 
डॉ. पूनिया ने विगत दिनों विदेशों में फंसे छात्रों को देश में लाने के लिए विदेशमंत्री एस. जयशंकर से राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती के साथ जाकर मुलाकात की।  डॉ. पूनिया ने बताया कि हमारी भाजपा की स्टेट हैल्पलाईन भी काम कर रही है, जिसका नंबर 7290984207 है।