रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राजस्थान में कोरोना के और 12 नए मामले सामने आए, 1 महिला की मौत
Written By भाषा
Last Updated : शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (10:09 IST)

राजस्थान में Corona के और 12 नए मामले सामने आए, 1 महिला की मौत

Corona virus | राजस्थान में कोरोना के और 12 नए मामले सामने आए, 1 महिला की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई। महिला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती थी और उसने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 191 हो गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इन नए मामलों में से 8 लोगों का संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है। इनमें से 6 झुंझुनू और 2 चुरु के हैं।

उन्होंने कहा कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पिछले 4 दिनों से भर्ती 1 बुजुर्ग महिला (60) की आज शनिवार को मौत हो गई। उसने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी। महिला दिव्यांग थी। (भाषा)