आंध्रप्रदेश में 30 जून तक बढ़ा corona curfew, सीएम जगनमोहन रेड्डी ने की घोषणा
अमरावती। आंध्रप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू कर्फ्यू को 30 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि अब इसमें 4 घंटे की छूट भी प्रदान की गई है। अब 21 जून से कर्फ्यू शाम 6 से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की।
राज्य में इस साल कोविड-19 संबंधी कर्फ्यू पहली बार 5 मई को लगाया गया था। इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से 20 जून तक बढ़ा दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी कारोबारी प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक बंद हो जाएंगे। सरकारी कार्यालयों में 21 जून से सामान्य कामकाज बहाल हो जाएगा और कर्मचारियों को संशोधित सारिणी के अनुसार काम पर आने के निर्देश दिए गए हैं।(भाषा)