योगी सरकार का बड़ा फैसला, महामारी एक्ट के केस लिए जाएंगे वापस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में महामारी एक्ट के तहत लोगों पर दर्ज मामलों को वापस लेने का फैसला किया है।
खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में महामारी एक्ट में दर्ज केस वापस लेने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी एक्ट के उल्लंघन से जुड़े दर्ज केसों को वापस लिया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि थाना और सर्किल समेत फील्ड में तैनात अवैध गतिविधियों में भागीदार, खराब रिकॉर्ड वाले दागी पुलिस कर्मियों की सूची जल्द तैयार की जाएगी। ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि खराब करने नहीं दिया जाएगा। सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।