सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 18 new corona patients found in 556 samples in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 7 मई 2020 (01:09 IST)

इंदौर में Corona के 18 नए मरीज मिले, 538 की रिपोर्ट निगेटिव, कुल संक्रमित 1700 के करीब

इंदौर में Corona के 18 नए मरीज मिले, 538 की रिपोर्ट निगेटिव, कुल संक्रमित 1700 के करीब - 18 new corona patients found in 556 samples in Indore
इंदौर। कोरोना महामारी में रेड जोन में शुमार इंदौर में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा घटने लगा है। बुधवार को केवल 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल 556 सैंपलों में 538 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। 2 नई मौतों के बाद इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 83 हो गई जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1700 के नजदीक पहुंच गया।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया द्वारा देर रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवार को कुल 556 सैंपल लिए गए, जिनमें 538 लोगों में कोरोना के संक्रमण नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि हमें बुधवार तक कुल 1174 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार 18 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1699 पर पहुंच गया है। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार को 104 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 595 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि इंदौर जिले में 1021 मरीज उपचाररत हैं। बुधवार को संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरिज गार्डन एवं हॉस्टल) से 127 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 2 लाख 63 हजार के पार