इंदौर में Corona के 165 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमित 1372, 63 लोगों की मौत
इंदौर। शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को कुल 820 सैंपलों में 165 सैंपलों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 655 लोगों में कोरोना के कोई संक्रमण नहीं पाए गए। इंदौर में अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1372 पर पहुंच गया है। सोमवार को शहर में कोरोना से 3 और मौतें हुई, जिससे कुल मौतों की संख्या 63 हो गई।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने रात के फाइनल मेडिकल बुलेटिन में बताया कि नए 165 कोरोना पॉजिटिव मरीज बैकलॉक से आए हैं। अब हमें पुडुचेरी और अहमदाबाद से भी जांच रिपोर्ट मिलने लगी हैं। यही कारण है कि अधिक से अधिक रिपोर्ट आने लगी हैं। कुल 820 जांच रिपोर्ट में से केवल 165 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल की रात तक कोरोना के कुल सैंपलों की संख्या 6712 है। सोमवार को 3 और मौतें हुई है। इस तरह इंदौर में कोरोना 63 लोगों की जान ले चुका है। आज 11 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक 134 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
डॉक्टर जड़िया के अनुसार इंदौर में उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1189 है। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम 4 बजे तक भोपाल से प्राप्त मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन रात में 3 मौतों की पुष्टि हुई है। अभी भी 40 से ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 981 मरीजों की हालत स्थिर है।