शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 15929 corona infected in 9 days, more then 15000 active cases
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (10:43 IST)

कोरोना वापसी की आहट, 9 दिन में 15,929 संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी 15,000 पार

कोरोना वापसी की आहट, 9 दिन में 15,929 संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी 15,000 पार - 15929 corona infected in 9  days, more then 15000  active cases
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में 2,527 और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, 33 लोगों की मौत। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 838 मामलों की वृद्धि हुई। पिछले 9 दिनों में 15,929 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 4 करोड़ 30 लाख 54 हजार 952 लोगों की मौत हो गई, इनमें से 4 करोड़ 25 लाख 17 हजार 724 लोग स्वस्थ हो गए, 5 लाख 22 हजार 149 लोगों की मौत। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15,079 पर पहुंच गई है।
 
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण की दैनिक दर 0.56 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से देश में अभी तक 5,22,149 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,47,831 की महाराष्ट्र में, 68,781 की केरल, 40,057 की कर्नाटक, 38,025 की तमिलनाडु, 26,164 की दिल्ली, 23,502 की उत्तर प्रदेश और 21,200 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। देश में जिन 33 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 31 की मौत केरल में और दो की दिल्ली में हुई। 
 
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1000 से ज्यादा नए संक्रमित मिले। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों पर तत्काल प्रभाव से मास्क अनिवार्य कर दिया और इस नियम के उल्लंघन के लिए 500 रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया है। निजी वाहन में एक साथ सफर कर रहे लोगों के मास्क न पहनने की स्थिति में हालांकि जुर्माने का नियम लागू नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
ट्रूकॉलर ने यूजर्स को दिया झटका, अब वह कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा को करेगा बंद