• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By ND

अनाज और हल्दी

अनाज और हल्दी -
- अर्चना व्या

एक छोटे कपड़े में थोड़ी हल्दी बाँधकर गेहूँ और चावल के डिब्बे में रखने से अनाज खराब नहीं होता।

जमीन पर कच्चा अंडा गिर जाने से दुर्गंध आती है। दुर्गंध दूर करने के लिए जमीन को सूखे साफ कपड़े से पोंछकर नींबू रगड़ दें।

आलू उबालने के बाद बचे पानी को फेंकें नहीं। उससे चाँदी के बर्तन व जेवर चमकाए जा सकते हैं।

आटा या मैदा सानते समय दोनों हाथों पर तेल या मक्खन मलें, तो हाथों में आटा चिपकेगा नहीं।

आधा ग्राम अजवायन के चूर्ण में चुटकीभर काला नमक मिलाकर रात के समय गर्म पानी के साथ पीने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं। प्याज का रस पीने से भी पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं।