सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कॉन्टिनेंटल फूड
Written By WD

मनभावन चॉकलेट मूस

चॉकलेट मूस
सामग्री :
4 से 5 कड़क डेरी मिल्क, क्रीम, रम।

विधि :
सबसे पहले चॉकलेट को चलनी की सहायता से किस लें और गर्म पानी की भाप से पिघला लें।

अब इसमें क्रीम और रम डालें और इसे कांच के गिलास में भर कर 4 से 5 घंटे तक फ्रिज में रखें। अब तैयार चॉकलेट मूस को पेश करें।