• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. Security forces arrested 22 Naxalites in Bijapur district of Chhattisgarh
Last Updated : गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (15:15 IST)

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर से 22 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

22 Naxalites arrested in Bijapur district Chhattisgarh
Naxalites arrested in Bijapur:  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर, जांगला और नेलसनार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को उसूर थाना से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त में रवाना किया गया था।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर CM साय ने भरी हुंकार, बोले- खात्मे के लिए सरकार पूरी ताकत से है तैयार
 
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने टेकमेटला गांव के जंगल से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के जांगला थाना से जिला बल जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को बेलचर, भुर्रीपानी और कोटमेटा गांव की ओर गश्त में रवाना किया गया था।ALSO READ: Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने 2 इनामी नक्सलियों को मार गिराया, हथियार और विस्फोटक बरामद
 
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बेलचर गांव के जंगल से छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के नेलसनार थाना से सुरक्षाबलों को कांदाकरका गांव की ओर रवाना किया गया था।ALSO READ: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, खोजी अभियान जारी
 
सुरक्षाबलों ने कांदाकरका के जंगल से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार, नक्सल साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या पूरा होने वाला है अंतरिक्ष की सैर का सपना, जानिए स्पेस टूरिज्म का भविष्य