मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. सितारों के सितारे
  4. Narendra Modi ki janm kundali
Written By

2013 में वेबदुनिया के ज्योतिषी ने की थी भविष्यवाणी, 1 दशक तक रहेंगे मोदी प्रधानमंत्री

2013 में वेबदुनिया के ज्योतिषी ने की थी भविष्यवाणी, 1 दशक तक रहेंगे मोदी प्रधानमंत्री - Narendra Modi ki janm kundali
वर्ष 2014 के चुनाव होने थे और हर तरफ नरेन्द्र मोदी को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा था। एक तरफ आरोप-प्रत्यारोप, दूसरी तरफ नेतृत्व को लेकर भ्रम, ऐसे में मोदी जी में लोगों ने विश्वास जताया और प्रचंड बहुमत से उन्हें सत्तासीन कर दिया। उस वक्त वेबदुनिया के ज्योतिषी पं. अशोक पंवार मयंक ने भविष्यवाणी की थी कि मोदी 1 दशक तक भारत  पर राज करेंगे। उन्होंने लिखा था  अगर 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें 10 साल तक प्रधानमंत्री पद से हटाना मुश्किल होगा।

वेबदुनिया के पाठकों के लिए उनका 2013 में प्रकाशित आलेख लिंक सहित प्रस्तुत है। पाठकों की सुविधा के लिए वह आलेख हम दोबारा दे रहे हैं.. सत्य परखने के लिए आप 2013 में प्रकाशित लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। 
 
आज के सबसे अधिक चर्चित नेता नरेन्द्र मोदी ही है। भाजपा ने उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की कमान सौंपी है। लेकिन इस समय भाजपा में सबसे अधिक मुश्किलों का सामना कोई कर रहा है तो वह सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही है। इसका एक कारण उनका वृश्चिक राशि व लग्न का होना भी है। वृश्चिक राशि वाले वैसे भी स्पष्टवक्ता होते हैं।

अभी उनके सबसे ज्यादा चर्चित व मुश्किलों में पड़ने का कारण गुरु व शनि को जाता है। शनि सूर्य की राशि सिंह में होकर दशम राजनीति भाव में है व वर्तमान में उच्च का होकर द्वादश भाव में है। लेकिन चतुर्थ भाव व तृतीय भाव का स्वामी होने से जनता के बीच प्रसिद्धि को बनाए हुए है।

पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। लेकिन गुरु पंचम भाव (विद्या) का स्वामी कहीं ना कहीं गोचर से अष्टम भ्रमण करने के कारण परेशानियों में भी डालेगा। गुरु वक्री होकर चतुर्थ भाव में कुंभ का है।

लोकसभा चुनाव 2014 के समयावधि में गुरु की स्थिति उच्च की रही। मोदी की पत्रिका में पंचमेश व वाणी भाव का स्वामी, नवम (भाग्य) से गोचर भ्रमण करने से भाग्यशाली बनाया व निश्चित ही आपके नेतृत्व में कोई चमत्कार की उम्मीद रहेगी।

चुनाव के समय चन्द्र भाग्य की महादशा और गुरु चन्द्र की राशि कर्क से भ्रमण उच्च का होने के कारण मोदी की वाणी का प्रभाव बढ़ा तथा चुनावी समर में विजय दिलाई।

मोदी की जन्म लग्न वृश्चिक है, वहीं मंगल लग्न में होने से प्रभावशील भी है। नामांकन के समय 24 अप्रैल को मंगल की स्थिति वक्री होने से सिंह का फल मिला, जो मोदी के लिए लाभदायक रहा।

मोदीजी के जन्म लग्न में मंगल और चंद्र साथ बैठे है। साथ ही मंगल वृश्चिक स्वराशि का केंद्र में होने से रू‍चक योग बनता है। इसीलिए इस बार (2014 में) नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें 10 साल तक प्रधानमंत्री पद से हटाना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें
Navtapa 2019 : नौतपा क्या है, 9 दिनों में क्यों पड़ती है भयानक गर्मी