रक्षा क्षेत्र के लिए 2,74,114 करोड़ रुपए
नई दिल्ली। सरकार ने वर्ष 2017-18 के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 2,74,114 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जो पिछले वर्ष के आवंटन से लगभग 16 हजार करोड़ रुपए अधिक है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को लोकसभा में वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि 2,74,114 करोड़ रुपए की राशि में पेंशन संबंधी खर्च शामिल नहीं है।
वर्ष 2016-17 में रक्षा क्षेत्र के लिए 2,58,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। इसके अलावा 60 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान 'एक रैंक एक पेंशन' के लिए अलग किया गया था। वर्ष 2015-16 में रक्षा क्षेत्र के लिए 2,46,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। (वार्ता)