गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2017-18
  4. Budget 2017-18
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (15:11 IST)

जेटली के बजट में इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान...

जेटली के बजट में इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान... | Budget 2017-18
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि रूपांतरित, उर्जावान व स्वच्छ भारत के लिए उनके बजट (2017-18) में 10 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर जोर रहेगा जिसमें किसान, बुनियादी ढांचा, डिजिटल अर्थव्यवस्था व कर प्रशासन शामिल है।
 
बजट में जिन और क्षेत्रों पर जोर रहेगा उनमें ग्रामीण भारत, युवा, गरीब व वंचित तबका, वित्तीय क्षेत्र, जन सेवा व सुविचारित राजकोषीय प्रबंधन शामिल है।
 
जेटली ने बजट पेश करते हुए बजट के तीन मुख्य एजेंडे टीईसीइंडिया (टेकइंडिया) तय किया और कहा, 'आर्थिक गतिविधियों को बल देने के लिए सरकार सुधारों को जारी रखेगी।'
 
जेटली ने मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाकर सबसे अधिक 48,000 करोड़ रुपए करने तथा कृषि ऋण के लिए 10 लाख करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा की। इसी तरह 20,000 करोड़ रुपए के अतिरिक्त कोष के साथ नाबार्ड में दीर्घकालिक सिंचाई कोष स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है। (भाषा)