• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2016-17
  4. Union budget
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 29 फ़रवरी 2016 (15:21 IST)

खेल बजट में मामूली इजाफा

खेल बजट में मामूली इजाफा - Union budget
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को यहां संसद में पेश 2016-17 के केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय के लिए आवंटन में पिछले साल की तुलना में 50 करोड़ 87 लाख रुपए का मामूली इजाफा किया है।
 
जेटली ने योजना व्यय के तहत 1,400 करोड़ रुपए जबकि गैर योजना व्यय के तहत 192 करोड़ रुपए आवंटित करते हुए कुल 1,592 करोड़ रुपए खेल मंत्रालय के लिए आवंटित किए। पिछले साल कुल 1,541 करोड़ 13 लाख रुपए आवंटित किए गए थे।
 
योजना व्यय में पिछले साल की तुलना में 10 करोड़ 82 लाख रुपए जबकि गैर योजना व्यय में 40 करोड़ 15 लाख रुपए का इजाफा किया गया है। पूर्वोत्तर के क्षेत्रों के योजना के तहत आवंटन पिछले साल के 150.23 करोड़ रुपए की तुलना में संशोधित करके 144.98 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
 
राष्ट्रीय शिविरों के आयोजन की जिम्मेदारी रखने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण को 11.91 करोड़ रुपए के इजाफे के साथ इस साल 381.30 करोड़ रुपए दिए गए हैं। खेल संस्थानों को सहायता के लिए 545.90 करोड़ रुपए रखे गए हैं। युवा मामलों और एनएसएस योजना के तहत 215.70 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
 
पिछले साल की तुलना में इस बार भी डोपिंगरोधी गतिविधियों के लिए 12 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।(भाषा)