गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2013-14
  6. जानिए किस रूट पर चलेगी नई गाड़ियां
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (14:05 IST)

जानिए किस रूट पर चलेगी नई गाड़ियां

रेल बजट
नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन बंसल ने सुपरफास्ट ट्रेनों में जहां किराया बढ़ाने की बात कही वहीं उन्होंने नई गाड़ियां चलाने की घोषणा की। जानते हैं कौन सी और कहां चलेगी नई गाड़ियां।

* बांद्रा-जैसेलमेर एक्सप्रेस।
* कोयंबटूर-रामेश्वरम एक्सप्रेस (साप्ताहिक)।
* चंडीगढ़-अमृतसर इंटरिसटी एक्सप्रेस (दैनिक) वाया लुधियाना।
* भुवनेश्वर-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया संबलपुर।
* बठिंडा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया पटियाला, राजपुरा।
* अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया चंडीगढ़।
* अहमदाबाद-जोधपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) चलेगी।
* धर्मशाला-पालमपुर रेलवे ट्रैक बनेगा।