गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Salman Khan, Jackie Shroff, Award, Embrassing moment
Written By

सलमान खान अवॉर्ड लेने के लिए खड़े हुए और अवॉर्ड दूसरे को दे दिया

सलमान खान अवॉर्ड लेने के लिए खड़े हुए और अवॉर्ड दूसरे को दे दिया - Salman Khan, Jackie Shroff, Award, Embrassing moment
कलर्स चैनल पर बिग बॉस भी प्रसारित होता है और एंटरटेनमेंट की रात भी। 24 दिसंबर को बिग बॉस में एंटरटेनमेंट की रात के होस्ट आ गए और सलमान का बिग बॉस के सेट पर ही इंटरव्यू ले डाला। एक तरह से दो शो मिल कर एक हो गए। 
 
आर जे मलिष्का ने सलमान के लिए सवाल दागा कि आपकी जिंदगी में सबसे शर्मिंदगी भरा पल कौन सा रहा है? सलमान ने इसके जवाब में एक किस्सा सुना दिया। 
 
सलमान खान ने कहा कि बात तब की है जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम ही रखा था। उम्र कम थी और वे थोड़े नादान भी थे। एक फिल्म पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए वे पहुंचे। 
 
बारी जब सर्वश्रेष्ठ अभिनेता को पुरस्कार देने की आई तो नॉमिनेशन में शामिल नाम पुकारे जाने लगे। जब सलमान का नाम आया तो वे समझे कि उनको पुरस्कार मिल गया है। वे उठे और ट्रॉफी लेने के लिए जब उन्होंने पहला कदम बढ़ाया तो कानों में आवाज पड़ी- 'अवॉर्ड गोज़ टू जैकी श्रॉफ'। 
 
सलमान ने तब अपने आपको संभाला और जैकी के लिए तालियां बजाने लगे। सलमान के अनुसार वो मेरी जिंदगी का सबसे शर्मिंदगी वाला पल था। 
ये भी पढ़ें
दबंग 3 धमाका... सलमान के साथ सोनाक्षी के अलावा ये हीरोइन भी आएंगी नजर