• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. xxx was not first hollywood offer for deepika padukone she rejected fast and furious 7 for ram leela
Last Updated : बुधवार, 28 मई 2025 (16:11 IST)

xXx से पहले दीपिका पादुकोण को मिली थी Fast & Furious 7 की पेशकश, जानिए क्यों ठुकराया था ऑफर

Deepika and xxx movie
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने 2017 में हॉलीवुड फिल्म xXx: Return of Xander Cage से धमाकेदार डेब्यू किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले उन्हें Fast & Furious 7 में भी काम करने का मौका मिला था?
 
'राम-लीला' की वजह से ठुकराना पड़ा था बड़ा मौका
2013 में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने खुलासा किया था कि उन्होंने Fast & Furious 7 के लिए ऑडिशन दिया था और वह उस किरदार के लिए पसंद भी की गई थीं, जो आखिरकार नाथली इमैनुएल ने निभाया। लेकिन उस वक्त दीपिका 'राम-लीला' में व्यस्त थीं और डेट्स की वजह से उन्हें इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट को मना करना पड़ा।
 
“मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने ‘राम-लीला’ के लिए पहले से कमिटमेंट किया था और मैं उस प्रोजेक्ट को बीच में नहीं छोड़ सकती थी। फिल्म को जो प्यार मिला, उससे लगता है कि मेरा फैसला सही था।” दीपिका ने कहा था। 
 
दीपिका के प्रवक्ता ने भी भी तब पुष्टि करते हुए कहा था- “उन्हें ‘Fast & Furious 7’ का ऑफर मिला था। वह इस फ्रेंचाइज़ी की बड़ी फैन हैं और इसका हिस्सा न बन पाने का अफसोस है। लेकिन फिल्म की शूटिंग तत्काल शुरू होनी थी, और ‘राम-लीला’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘फाइंडिंग फैनी’ जैसी फिल्मों की डेट्स पहले से तय थीं।”
 
विन डीजल ने रखा दीपिका को याद
हालांकि ‘Fast & Furious 7’ का हिस्सा न बन पाने के बावजूद दीपिका ने हॉलीवुड के बड़े स्टार विन डीज़ल पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने 2016 में एक इंटरव्यू में कहा- “मैं दीपिका को बहुत पसंद करता हूं और हमारी नैचुरल केमिस्ट्री कमाल की है। जब वह Fast 7 के लिए ऑडिशन देने आईं तो पूरा कमरा कह रहा था, ‘वाह… ये दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हैं।’ ये बस वक्त की बात थी कि हम साथ काम करेंगे।”

 
दीपिका ने खुद भी किया था खुलासा
एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था- “मैंने 'Fast & Furious 7' के लिए ऑडिशन दिया था और उन्हें मेरा काम पसंद आया। लेकिन 'राम-लीला' की वजह से डेट्स नहीं मिल पाईं। बाद में जब ‘xXx’ अनाउंस हुई, जो विन डीज़ल द्वारा ही प्रोड्यूस की गई थी, तो मैं उसमें शामिल हो गई।”