• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Why Aamir Khan refuses to release Dangal in Pakistan
Written By

पाकिस्तान में दंगल क्यों नहीं रिलीज होने दी आमिर ने? जान कर गर्व करेंगे आमिर पर...

आमिर खान
पिछले वर्ष दिसम्बर में प्रदर्शित आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की। भारत में इस फिल्म ने लगभग 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन इस फिल्म ने किया और इससे आगे आज तक कोई फिल्म नहीं निकली। पाकिस्तान में भी इस फिल्म के चर्चे हुए तो वहां के एक वितरक ने 'दंगल' को पाकिस्तान में प्रदर्शित करने की अनुमति चाही। आमिर और उनकी टीम को इस पर कोई ऐतराज नहीं था। लेकिन आमिर खान तक ऐसी बात पहुंची कि उन्होंने दंगल को पाकिस्तान में प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं दी। 
आखिर क्या हुआ... अगले पेज पर

पाकिस्तान सेंसर को 'दंगल' दिखाई गई। उन्होंने दो दृश्यों पर आपत्ति ली। पहला वो दृश्य जिसमें भारतीय तिरंगा दिखाया गया। दूसरा, गीता फोगट जब स्वर्ण पदक जीतती हैं तो भारतीय राष्ट्रीय गान बजता है। पाकिस्तानी सेंसर ने इन दोनों दृश्यों को हटाने के लिए कहा। यह बात जब आमिर तक पहुंची तो उन्हें बेहद आश्चर्य हुआ। उनका कहना था कि यह खेल पर आधारित फिल्म है, जिसमें पाकिस्तान के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। ऐसे में इस तरह के दृश्य पर आपत्ति लेने वाली बात उन्हें समझ नहीं आई। वे खुद फिल्म के निर्माता भी हैं। उन्होंने फैसला ले लिया कि पाकिस्तान में फिल्म रिलीज नहीं होगी। 
ये भी पढ़ें
ये क्या... बिक नहीं रही है अमिताभ बच्चन की फिल्म!