• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. When reel Dalbir Kaur met real Dalbir Kaur!
Written By

देखिए 'सरबजीत' में ऐश्वर्या राय का लुक

सरबजीत
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों 'सरबजीत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका इस फिल्म के लिए अपनाया गया लुक तब नजर आया जब वे सरबजीत की बहन दलबीर कौर से मिलीं। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या फिल्म में दलबीर का पात्र ही निभा रही हैं। दलबीर कौर ने अपने भाई की आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। दलबीर के साथ ऐश्वर्या समय इसलिए बीता रही हैं ताकि उन्हें अपने किरदार को समझने में आसानी मिले। उमंग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही है।