शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series the empire kunal kapoor first look teaser out
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जुलाई 2021 (16:29 IST)

'द एम्पायर' से कुणाल कपूर का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज

'द एम्पायर' से कुणाल कपूर का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज - web series the empire kunal kapoor first look teaser out
निखिल आडवाणी की वेब सीरीज 'द एम्पायर' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज एक साहसिक योद्धा राजा की कहानी है। सीरीज में योद्धा का किरदार कुणाल कपूर निभा रहे हैं। इसका निर्देशन मिताक्षरा कुमार ने किया है।

 
इस सीरीज के साथ कुणाल कपूर डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। वही अब कुणाल कपूर का फर्स्ट लुक टीजर सामने आ गया है। इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा गया है, सिंहासन के लिए एक सम्राट की खोज शुरू होने वाली है। हॉटस्टार स्पेशल द एम्पार। जल्द आ रहा है।
 
इस सीरीज का निर्माण निखिल आडवाणी की कंपनी ऐमी एंटरटेनमेंट ने किया है। इस सीरीज में एक साम्राज्‍य के उदय को दर्शाया गया है। मेकर्स का दावा है कि यह भारत में बनने वाला अब तक का सबसे बड़ा और भव्‍य शो है। 
 
सीरीज में अपने किरदार को लेकर कुणाल कपूर ने कहा, यह चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार रहा है। निर्माताओं ने इस चरित्र के लुक पर विशेष ध्यान दिया है। यह उनके व्यक्तित्व के लिए बहुत ही अनोखा है। भव्यता और रॉयल्टी एक तरफ, यह भूमिका एक ही समय में भयंकर और भावनात्मक रूप से जटिल है।
 
ये भी पढ़ें
पृथ्वीराज सुकुमारन की 'कुरुथी' का पोस्टर आया सामने, 11 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज