वेब पर कहानियां सुनाएंगे विक्रम भट्ट
बॉलीवुड फिल्मकार विक्रम भट्ट वेब और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर कहानियां सुनाने जा रहे हैं। विक्रम भट्ट का कहना है कि निर्देशक कई बार वो कहानी नहीं सुना पाते, जो वे सुनाना चाहते हैं, क्योंकि उन पर आर्थिक दबाव और निर्माताओं या कलाकारों का दबाव होता है इसलिए उन्हें वेब एक अच्छी जगह लगती है।
विक्रम भट्ट अब सोनी एलआईवी के लिए 'वन्स अपॉन ए टाइम विथ विक्रम भट्ट' लेकर आ रहे हैं जिसके 104 एपिसोड का वे निर्माण करेंगे और हर एपिसोड में एक छोटी कहानी होगी। इसे वेब और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा।
विक्रम भट्ट ने कहा कि हम फिल्मकार इसलिए बनते हैं ताकि हम अपनी कहानियां सुना सकें। दुर्भाग्य से हम अर्थव्यवस्था के कारण फंस गए हैं। हम केवल ऐसी फिल्म बना सकते हैं जिसे कोई स्टार करना चाहता है जिसका कोई निर्माता निर्माण करना चाहता है। इसकी नतीजा यह होता है कि हम ऐसी कहानियां नहीं लिख पाते, जो हम करना चाहते हैं।
विक्रम ने कहा कि आजकल हर कोई कह रहा है कि फिल्म बनाना काफी महंगा होता जा रहा है। मैं ऐसे ट्वीट और बातें पढ़ता रहता हूं कि उद्योग को फिल्म बनाने के लिए काफी अधिक धन की जरूरत होती है इसलिए इस समय मैं सामने आकर कहता हूं कि 'चलो, वेब की तरफ चलें'। (वार्ता)