रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal praise sara ali khan film atrangi re
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (10:56 IST)

विक्की कौशल को पसंद आई सारा अली खान 'अतरंगी रे', आनंद एल राय से कही यह बातविक्की कौशल को पसंद आई सारा अली खान की 'अतरंगी रे', आनंद एल राय से कही यह बात

विक्की कौशल को पसंद आई सारा अली खान की 'अतरंगी रे', आनंद एल राय से कही यह बात - vicky kaushal praise sara ali khan film atrangi re
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'अतरंगी रे' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिपॉन्स मिल रहा है। अतरंगी रे में अक्षय कुमार, सारा अली खान और दक्षिण भारतीय स्टार धनुष ने मुख्य किरदार निभाया है।

 
इस फिल्म की सेलेब्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब विक्की कौशल ने फिल्म 'अतरंगी रे' की तारीफ की है और आनंद एल राय से अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने का अनुरोध किया है। 
 
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'अतरंगी रे' की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कितनी प्यारी फिल्म है, मजा आ गया। सारा अली खान ने अपने मुश्किल किरदार को कितने शानदार तरीके से निभाया है। धनुष तो बिल्कुल जीनियस हैं। अक्षय कुमार ने गर्दा उड़ा दिये। आनंद एल राय मुझे अपनी अगली फिल्म में कास्ट करें सर, प्लीज।
 
विक्की कौशल के इस पोस्ट पर आनंद एल राय ने रिप्लाई किया। आनंद एल राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा है, थैंक्यू मेरे भाई। और तू कास्ट नहीं होगा, तू जब भी होगा कहानी होगा।