बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. unpaused naya safar motion poster released
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (16:17 IST)

'अनपॉज्ड : नया सफर' का मोशन पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

unpaused naya safar
बहुप्रतीक्षित हिंदी एंथोलॉजी 'अनपॉज्ड : नया सफर' के ट्रेलर के रिलीज से पहले, अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें इस एंथोलॉजी की सभी पांच फिल्मों की स्टार-कास्ट नज़र आ रही है।

 
खूबसूरत बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ इस मोशन पोस्टर में तीन तिगाड़ा, द कपल, गोंद के लड्डू, वार रूम और वैकुंठ नामक फिल्मों की एक झलक देखने मिल रही है। फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी 2022 में रिलीज किया जाएगा।
 
'अनपॉज्ड : नया सफर' पांच अनूठी कहानियों को प्रदर्शित करता है जो आशा, सकारात्मकता और नई शुरुआत के बारे में है, जिस वजह से हम जीवन और भावनाओं को पहले से कहीं अधिक महत्व देते हैं। 
 
प्रेम, लालसा, भय और दोस्ती जैसी कच्ची मानवीय भावनाओं के शब्दचित्र - शिखा माकन (गोंद के लड्डू), रुचिर अरुण (तीन तिगाड़ा), नुपुर अस्थाना (द कपल), अयप्पा केएम (वॉर रूम) और नागराज मंजुले (वैकुंठ) जैसे फिल्म निर्माताओं द्वारा संवेदनशील रूप से जीवंत की गई हैं। 'अनपॉज्ड : नया सफर' 21 जनवरी 2022 को रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से राम कपूर ने वेब सीरीज 'ह्यूमन' में काम करने के लिए भरी हामी