मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show honey singh reveals how to make lungi dance
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मई 2022 (12:51 IST)

हनी सिंह ने बताया शाहरुख खान के लिए 'लुंगी डांस' गाना कैसे बनाया

Honey Singh
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का द कपिल शर्मा शो इस रविवार को नए म्यूज़िक वीडियो 'डिज़ाइनर' की टीम का स्वागत करेगा। इस मौके पर हनी सिंह, दिव्या खोसला कुमार और गुरु रंधावा अपने इस नए गाने को प्रमोट करेंगे।

 
होस्ट कपिल शर्मा के साथ चर्चा में हनी सिंह ने पॉपुलर पार्टी ट्रैक 'लुंगी डांस' को बनाने की कहानी भी सुनाई। सिंगर और रैपर हनी सिंह ने बताया, जब मुझे शाहरुख खान ने उनके लिए एक गाना बनाने का मौका दिया, तो उन्होंने मुझसे कहा, 'हमें एक पंजाबी गाना चाहिए।'
 
तब मैंने जवाब दिया, मैं एक पंजाबी गाना नहीं बनाऊंगा, बल्कि आपकी फिल्म से जुड़ा कुछ तैयार करूंगा। फिर उन्होंने मुझे दो-ढाई घंटे तक फिल्म की कहानी सुनाई। फिर मैंने उससे कहा, 'मुझे कुछ समय दीजिए, मैं आपके लिए एक गाना लिखूंगा।'
 
हनी सिंह ने कहा, मैं मॉरीशस गया, और मेरे दिमाग में एक आइडिया आया... 'लुंगी डांस'। मेरे साथ लिटिल गोलू भी था, और उसने मुझसे पूछा, 'तुम परेशान क्यों हो?' मैंने उससे कहा, 'मुझे शाहरुख भाई के लिए, उनकी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए एक गाना बनाना है, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या बनाना है। मुझे 'लुंगी डांस' जैसा कुछ चाहिए।'
 
हनी सिंह ने बताया कि उसने कहा, भाई 'लुंगी डांस! यही टाइटल है! तब मैंने ये गाना लिखा, वहां जाकर शाहरुख खान को ये गाना सुनाया। उन्हें यह पसंद आया और फिर मेरी किस्मत का पिटारा खुल गया।
 
ये भी पढ़ें
कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर मीरा चोपड़ा का डेब्यू, इंटरनेट पर छाई तस्वीरें