रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tamnnah Bhatia, Baahubali 2
Written By

लीक हिस्से से ‘बाहुबली 2’ नहीं होगी प्रभावित

तमन्ना भाटिया
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि आने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ के लीक हुए हिस्से से किसी भी तरीके से फिल्म प्रभावित नहीं होगी।


 
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में तमन्ना ने बताया, ‘‘इस फिल्म का इस तरह लीक होना चकित करता है, लेकिन यह फिल्म का छोटा हिस्सा है जो लीक हुआ है।इससे फिल्म पर किसी तरह का नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। लोग फिल्म को लेकर बहुत जिज्ञासु हैं और यह उनकी जिज्ञासा को बढ़ा रही है।’’ 
 
‘बाहुबली : द कनक्लूजन’, ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ फिल्म का दूसरा हिस्सा है। इस फिल्म में प्रभाष, राणा दुग्गबती, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी नजर आने वाले हैं। एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।(भाषा)

 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय किताब नहीं पढ़ते हैं लेकिन स्मार्ट हैं: ट्विंकल