मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatia to lead in a heist drama titled Sikandar Ka Muqaddar alongside Jimmy Shergill and Avinash Tiwary
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (15:50 IST)

जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी के साथ सिकंदर का मुकद्दर में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

Tamannaah Bhatia to lead in a heist drama titled Sikandar Ka Muqaddar alongside Jimmy Shergill and Avinash Tiwary - Tamannaah Bhatia to lead in a heist drama titled Sikandar Ka Muqaddar alongside Jimmy Shergill and Avinash Tiwary
तमन्ना भाटिया ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में तमन्ना भाटिया 'स्त्री 2' के आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं। अब वह 'सिकंदर का मुकद्दर' नामक हाईस्ट ड्रामा में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी, जिसे जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। 
 
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म द्वारा हाल ही में घोषित की गई इस फ़िल्म में तमन्ना के साथ जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी हैं। यह हाईस्ट ड्रामा फिल्म तमन्ना को बिल्कुल नए और अलग किरदार में दिखाने का वादा करती है, जो उनकी वर्सेटिलिटी को उजागर करता है। उनके किरदार को यूनिक और एडवेंचरस बताया गया है, जो उनके बेहतरीन पोर्टफोलियो में एक रोमांचक मोड़ जोड़ता है। 
 
फैंस इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में तमन्ना भाटिया की परफॉरमेंस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक घोषणा की, जिसमें तमन्ना के इंटेन्स सीन्स के कुछ स्निपेट और बिहाइंड-द-सीन्स दिखाए गए, जिसने दर्शकों की दिलचस्पी जगा दी है। 
 
पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, 60 करोड़ के हीरे चोरी। एक लंबी तलाश। और एक इंस्पेक्टर जो नहीं मानेगा हार। सिकंदर का मुकद्दर, कमिंग सून ओनली ऑन नेटफ्लिक्स।' 
 
हालांकि, 'सिकंदर का मुकद्दर' की ऑफिशियल रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। वहीं, फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है।
 
हाल ही में, तमन्ना ने अपनी आगामी तेलुगु फ़िल्म ‘ओडेला 2’ की शूटिंग पूरी की, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। उन्होंने 2024 की शुरुआत ‘अरनमनई 4’ से की, जिसने तमिल बॉक्स ऑफ़िस के ड्राई पैच को खत्म किया और 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी स्टार पावर का प्रदर्शन किया। 
ये भी पढ़ें
दिवाली की साफ-सफाई का चटपटा चुटकुला : हे माता, बहुओं को शक्ति दे