गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Prashant Bajaj, Accident
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (14:12 IST)

तारक मेहता के इस कलाकार का कार एक्सीडेंट, शरीर पड़ गया था सुन्न

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Prashant Bajaj का कार Accident, लगा पांव खो दिया - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Prashant Bajaj, Accident
Photo : Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा और इसके कलाकार लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। कभी इसमें नए कलाकार की एंट्री होती है, कभी दो कलाकारों के बीच रोमांस की खबरें सुर्खियों में आ जाती है़ तो कभी कोई बीमार होता है। हाल ही में इस धारावाहिक में अभिनय करने वाले प्रशांत बजाज का एक्सीडेंट हुआ जिससे सभी चिंता में पड़ गए। 
 
हुआ यूं कि प्रशांत की कार को मुंबई के एमटीएनएल जंक्शन में एक ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। कार को तो बहुत नुकसान पहुंचा लेकिन प्रशांत बाल-बाल बच गए। मामला अब पुलिस तक जा पहुंचा है। ऑटो रिक्शा के ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
 
प्रशांत बाल-बाल बचने पर ईश्वर को धन्यवाद दे रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे ही एक्सीडेंट हुआ मुझे लगा कि मैंने अपना पांव खो दिया है। शरीर सुन्न हो गया और मुझे लगा कि मामला भयानक है। 
 
तभी कुछ लोग वहां पहुंचे। उनकी वजह से घर तक पहुंच सका। जिस ऑटो रिक्शा ने टक्कर मारी थी उसका ड्राइवर भी सुरक्षित है। भगवान का शुक्रिया। सभी फैंस को भी धन्यवाद। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट बनेंगी सीता!