मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushmita sen picture with rohman
Written By

रोहमान को खुद के लिए परफेक्ट मानती हैं सुष्मिता, यह रहा सबूत

सुष्मिता सेन
दिवा सुष्मिता सेन आजकल अपने कथित बॉयफ्रेंड रोहमान शौल को लेकर चर्चा में हैं। दोनों मीडिया के सामने भी खुल कर पोज़ देते हैं और परिवार के साथ भी टाइम बिताते हैं। हाल ही में सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर पोस्ट कर 'लव ऑफ लाइफ' लिखा था, जिससे फैंस को यकीन हो गया है कि सुष्मिता की जिंदगी में प्यार लौट आया है। 
 
हाल ही में सुष्मिता ने रोहमान के साथ एक और पिक्चर पोस्ट की जिसे देखकर आपकी नज़रें हटेंगी नहीं। सुष्मिता अपने परफेक्ट बॉडी और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वे अपनी बेटियों को भी इसकी शिक्षा दे रही हैं। ऐसे में रोहमान कैसे पीछे छुटते। रोहमान भी सुष के साथ वर्क आउट करते हैं और इसी के एक झलक फैंस को हाल ही में देखने को मिली। 
 
सुष्मिता ने एक पिक्चर अपलोड किया जिसमें उनके साथ रोहमान वर्कआउट कर रहे हैं और दोनों परफेक्ट लग रहे हैं। दोनों हैंडस्टैंड कर रहे हैं। हालांकि इसमें रोहमान का चेहरा नहीं दिख रहा है। इस पिक्चर के साथ सुष्मिता ने कैप्शन लिखा है कि वो यंग और लंबा हैं.. मैं समझदार और टफ हूं.. परफेक्ट..। वाकई इसमें दोनों ही बहुत शानदार लग रहे हैं। 

 
सुष्मिता, रोहमान के बारे में बताते हुए घबरा नहीं रही हैं। इसके पहले उन्होंने छोटी बेटी रीनी की एक वीडियो शेयर की थी जिसमें रीनी और रोहमान, गुरुजी से गाना सीख रहे थे। साफ जाहिर होता है कि रोहमान को सुष्मिता की फैमिली ने भी अपना लिया है। रोहमान एक मॉडल हैं और सुष्मिता के साथ वे कपल गोल्स दे रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख के बौने अवतार का बनाया केक, फैंस ने दिया लाजवाब गिफ्ट