• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushmita sen confirmed her relationship with rohman
Written By

सुष्मिता कर रही 'रोहमांस', आखिरकार कर दिया खुलासा

सुष्मिता कर रही 'रोहमांस', आखिरकार कर दिया खुलासा - sushmita sen confirmed her relationship with rohman
बॉलीवुड में कपल्स की लाइन लगी है। एक से बढ़कर एक सेलीब्रिटीज़ यहां जोड़ियां बनाते हैं। और फिलहाल नए कपल हैं सुष्मिता सेन और मॉडल रोहमान शॉल। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। यहां तक कि दोनों मीडिया और कैमरा से घबराते भी नहीं। चाहे एयरपोर्ट हो या पार्टीज़ दोनों साथ में पोज़ देते नज़र आते हैं। 
 
सुष्मिता के इंस्टाग्राम पर अपनी जगह बनाना, उनकी बेटियों के साथ मस्ती करना, दिवाली की पार्टीज़ में दोनों का साथ होना यह साबित करता है कि दोनों जाहिर तौर से साथ हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इसकी खबर सभी को है। लेकिन बात यह थी कि इसका इज़हार दोनों ने कभी किया नहीं था। चाहे जो हो, सुष्मिता ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की। 
 
लेकिन फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। फैंस जो जानना चाहते थे और सुष से सुनना चाहते थे कि उनकी ज़िंदगी में रोमांस लौट चुका है, उनके लिए यह खुशखबरी है। सुष ने हाल ही में अपनी एक वीडियो में जाहिर किया कि रोहमान और वे रिलेशनशिप में हैं और दोनों में जबर्दस्त प्यार है। अपनी एक वर्क आउट वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सुष्मिता ने लिखा कि एक्सरसाइज़ की यह रिंग्स और  कमिटमेंट सही है.. वे 'रोहमांस' में हैं.. लेकिन शादी की खबरें बिल्कुल गलत हैं। 

 
सुष्मिता ने साथ में यह भी कहा कि वे शादी नहीं कर रही हैं और अपनी ज़िंदगी के काफी सच बता चुकी हैं। वाह! फैंस वाकई इस खबर से काफी खुश होंगे। रोहमान और सुष्मिता का रोमांस काफी समय से चला आ रहा है। दोनों इसे छुपाते नहीं थे, लेकिन खुलकर जताते भी नहीं थे। अब जब्कि यह वीडियो और कैप्शन सामने आ चुका है तो यह कहना और समझना काफी होगा कि सुष्मिता अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। 
ये भी पढ़ें
नशे में चूर संजय दत्त ने दी फोटोग्राफर्स को गालियां