• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sushant Singh Rajput was muredered claim by a man
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (19:10 IST)

सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था- पोस्टमॉर्टम करने वाले का सनसनीखेज दावा

Sushant Singh Rajput suicide or murder
  • सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर
  • उनके शरीर और गर्दन पर थे कई निशान 
  • पोस्टमॉर्टम करने वाले रूपकुमार शाह का दावा 
 
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए डेढ़ साल से भी ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उनकी मृत्यु को लेकर अभी भी तरह-तरह के दावे हो रहे हैं। 14 जून 2020 को मुंबई में बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में सुशांत मृत पाए गए थे और आरंभिक जांच में पाया गया कि उन्होंने आत्महत्या की थी, लेकिन सुशांत के फैंस मानने को तैयार नहीं थे। 
 
अब सनसनीखेज दावा सामने आया है। टीवी 9 को दिए गए एक इंटरव्यू में पोस्टमॉर्टम करने वाले रूपकुमार शाह ने कहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई थी। रूपकुमार के मुताबिक सुशांत के शरीर और गर्दन पर कई निशान थे। 
 
रूपकुमार ने कहा कि कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए पांच शव लाए गए और कहा गया कि एक वीआईपी का शव है। बाद में पता चला कि वो शव सुशांत सिंह राजपूत का था। उनकी गर्दन पर दो से तीन और शरीर पर कई निशान थे। 
 
पोस्टमॉर्टम को रिकॉर्ड करने की जरूरत थी, लेकिन आदेश सिर्फ तस्वीर लेने का ही था। मैंने अपने सीनियर्स को भी कहा कि यह हत्या है, लेकिन मुझे नियम के अनुसार ही काम करने को कहा गया और निर्देश दिए गए कि जितनी जल्दी हो सके फोटो लो और शव को पुलिस को दिया जाए इसलिए रात में ही हमने पोस्टमॉर्टम किया। 
 
रूपकुमार के इस दावे से सनसनी मच गई है। जो इसे हत्या मान रहे थे उन्हें फिर बल मिल गया है। कई लोगों का इस बारे में कहना है कि यह हत्या ही थी। बहरहाल रूपकुमार के दावों में कितनी सच्चाई है इसकी भी पड़ताल जरूरी है। 
ये भी पढ़ें
पहले वो चाय पिएगा... : पायलेट का मस्त चुटकुला