• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Mastizaade
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (11:43 IST)

सनी लियोन के साथ 100 लड़कों को मिला डेट का मौका

सनी लियोन
सनी लियोन का नाम युवा वर्ग में बेहद लोकप्रिय है और इसका लाभ हर कम्पनी उठाना चाहती है। हाल ही में एक कम्पनी ने तीन महीने तक एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट चलाया जिसमें सौ लड़कों को सनी के साथ डेट करने का मौका दिया। यह प्रतियोगिता एक जुलाई से आठ अक्टूबर तक चली और रोजाना लकी विनर्स का नाम घोषित किया जाता था। 20 दिसम्बर को सनी ने सौ लड़कों के साथ वक्त बिताया। ऑटोग्राफ दिए। तस्वीरें खिचवाईं। खाया-पिया। सनी को साथ पाकर ये लड़के फूले नहीं समा रहे थे। पेश है इस अवसर के खास फोटो। सभी चित्र : गिरीश श्रीवास्तव।