• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Mamata Kulkarni
Written By

ममता बन धमाका करेंगी सनी लियोन!

सनी लियोन
ममता कुलकर्णी बिंदास अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने टॉपलेस फोटोसेशन कर फिल्म जगत में हलचल मचा दी थी। छोटे से करियर में उन्होंने बॉलीवुड के टॉप स्टार्स के साथ काम किया और अचानक गायब हो गईं। बाद में पता चला कि एक डॉन से उन्होंने शादी की और इसके बाद कई आरोप उन पर लगे। ममता की लाइफ में इतने उतार-चढ़ाव तो हैं कि उन पर फिल्म बनाई जा सके। यह आइडिया फोटोग्राफर जयेश सेठ को आया है और वे इस दिशा में काम कर रहे हैं। 
अहम सवाल यह है कि ममता का किरदार कौन निभाएगा? सबसे पहला नाम जयेश के दिमाग में सनी लियोन का ही आया। सनी भी ममता की तरह बिंदास हैं या कहें कि ममता से सौ गुना आगे हैं। जयेश यह फिल्म सनी को ऑफर करेंगे, लेकिन स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद। 
 
सनी इन दिनों तरह-तरह के रोल निभा रही हैं और संभव है कि वे ममता बनने के लिए राजी हो जाएं।