शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Deol, Aishawarya Rai Bachchan, Indian
Written By

सनी देओल और ऐश्वर्या राय की फिल्म इंडियन, जो अधूरी रह गई

सनी देओल और ऐश्वर्या राय की फिल्म इंडियन, जो अधूरी रह गई - Sunny Deol, Aishawarya Rai Bachchan, Indian
वर्ष 1997 की बात है, तब सनी देओल के नाम का डंका बज रहा था और ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। तब निर्माता पहलाज निहलानी ने एक फिल्म में सनी देओल और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को पेश करने की सोची। 
 
फिल्म का नाम रखा 'इंडियन' और फिल्म का अनाउंसमेंट जोरदार तरीके से हुआ। सनी और ऐश्वर्या के ढेर सारे चित्र भी सामने आए। इस फिल्म में सनी दोहरी भूमिका में थे। एक आतंकवादी की और दूसरी आर्मी ऑफिसर की। 
 
सनी और ऐश्वर्या पर एक गाना भी शूट हो गया था। लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च करने के बाद अचानक यह फिल्म बंद हो गई। 
 
बाद में सनी ने इंडियन नामक दूसरी फिल्म शूट की जिसमें उनके अपोजिट शिल्पा शेट्टी नजर आईं। 
ये भी पढ़ें
Funny diwali Joke : यहां एक से एक धांसू पटाखे हैं