शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sujatha kumar death
Written By

श्रीदेवी की ऑन-स्क्रीन बहन सुजाता कुमार का कैंसर से निधन

श्रीदेवी की ऑन-स्क्रीन बहन सुजाता कुमार का कैंसर से निधन - sujatha kumar death
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुजाता कुमार का निधन 19 अगस्त की रात को हो गया है। खबर है कि उन्हें कैंसर था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। कैंसर की वजह से सुजाता लीलावती अस्पताल में भर्ती भी थीं, जहां 19 अगस्त की रात को उनका निधन हो गया। 
 
सुजाता चौथे चरण के मैटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही थीं और लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। 18 अगस्त की रात सुजाता की तबीयत बहुत खराब हो गई थी। सुजाता के अंतिम संस्कार के लिए कई बॉलीवुड कलाकार उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे। अंतिम संस्कार आज विले पार्ले में जुहू शवदाहगृह में किया जाएगा। 
 
सुजाता की छोटी बहन सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा हमारी प्रिय सुजाता कुमार का निधन हो गया और वह हमें एक अकल्पनीय रिक्तता में छोड़कर एक बेहतर स्थान के लिए प्रस्थान कर गईं। वह हमें 19 अगस्त 2018 को रात 11.26 बजे छोड़ कर चली गईं....जीवन फिर पहले जैसा कभी नहीं हो सकता। 
 
दर्शकों को बता दें कि सुजाता ने श्रीदेवी के साथ फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में उनकी बहन का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 'गोरी तेरे प्यार में', 'रांझणा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं वे लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
सत्यमेव जयते का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन