मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. soon to be mom deepika padukone shares cryptic post about posting and comparing less
Last Modified: सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (12:02 IST)

प्रेग्नेंसी के बीच दीपिका पादुकोण ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस को सताई चिंता!

दीपिका और रणवीर सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनेंगे

soon to be mom deepika padukone shares cryptic post about posting and comparing less - soon to be mom deepika padukone shares cryptic post about posting and comparing less
Deepika Padukone Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी के फर्स्ट ट्राइमिस्टर को पार कर दूसरे ट्राइमिस्टर में पहुंच चुकी हैं। दीपिका और रणवीर सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनेंगे। 
 
दीपिका इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे पढ़कर फैंस थोड़ी चिंता करने लगे हैं। दीपिका ने अपनी पोस्ट में ज्यादा प्रार्थना करने और कम शिकायत करने का जिक्र है। 
 
पोस्ट में लिखा है, 'कम पोस्ट करें, काम ज्यादा करें। तुलना कम करें। शिकायत कम करें। प्रार्थना ज्यादा करें। डिस्कस कम करें। हासिल ज्यादा करें।' एक्ट्रेस की पोस्ट पढ़कर फैंस सोच रहे हैं कि वह किस बारे में बात कर रही हैं। 
 
बता दें कि दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार पोस्ट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। इसी साल फरवरी महीने में कपल ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'सितंबर 2024'। इस पोस्ट में बच्चों के कपड़े, खिलौने और गुब्बारे भी बने हुए थे। 
 
दीपिका पादुकोण इस समय ब्रेक पर हैं। लेकिन उनकी कई फिल्में रिलीज होने की लाइन में हैं। दीपिका आखिरी बार फिल्म 'फाइटर' में नजर आई थीं। अब वह रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और प्रभास के साथ फिल्म 'कल्कि 2898एडी' में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने बताई फिल्म इमरजेंसी बनाने की वजह, निभाएंगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार